मीडिया मुग़ल

NTPC में बाबासाहब अम्बेडकर को याद किया गया

सांस्कृतिक

एनटीपीसी सीपत में131वी अम्बेडकर जयंती का आयोजन
एनटीपीसी सीपत में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पर सविंधान निर्माता को याद कर उन्हें नमन किया गया। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
प्रातः सीपत नगर वासियो के साथ प्रभात फ़ेरी का आयोजन कि या गया और पौधारोपण किया गया। उसके
पश्चात घनश्याम प्रजापति द्वारा हाउस कीपिगं सविदा श्रमि कों को उपहार भेंट कर इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
घनश्याम प्रजापति ने अम्बेडकर जी के बारे में बताया और उन्हें प्रेरणा का श्रोत मानते हुए उनको उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित कमलाकर सिहं , मुख्य महाप्रबधंक यूएसएससी सीपीजी 2 ने डॉ. अम्बेडकर जी को याद कर उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर सगंवरी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थेl
इस अवसर पर लोक कला को बढावा देनेके उद्देश्य से लोक गायकों द्वारा सांस्कृति क कार्यक्रम का आयोजन
किया गया, जिसमे अनसुचित जाति तथा अनसुचित जनजाति के प्रति भावान बच्चों को साइकिल तथा नकद
पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया l

Related posts

‘पाद प्रतियोगिता’ विफल, सारे प्रतियोगियों की निकली ‘हवा’

गांधी विचार पदयात्रा की तैयारी पूरी, शुक्रवार से निकलेगी

NTPC में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह शुरू

sayyed ameen