मीडिया मुग़ल

BJP के पास 303 सीटें, आपको बुला लिए ये बड़ी बात

Politics

पटना: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू (JDU) के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राज्यसभा का टिकट न मिलने पर इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) ने आपको केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुला लिया। यही बहुत बड़ी बात है। यह उनकी उदारता है। आरसीपी सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा- ‘बीजेपी के पास 303 हैं, उनको क्या आवश्यकता है किसी को मंत्री बनाने की। लेकिन, ये तो उनकी सदासहिता है, उदारता है।’

आरसीपी सिंह ने कहा, ‘मैं नाम किसी का नहीं लेता हूं। लेकिन मैं जो बात बता रहा हूं वो स्वीकार करनी पड़ेगी। 2019 में बीजेपी के पास 303 था, और जिस समय ये लोग थे, उस समय 181 था।’

न मैं किसी से नाराज, ना कोई मुझसे: आरसीपी सिंह
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे पार्टी में बहुत सम्मान मिला है, उसका आभार। मैं किसी से नाराज नहीं हूं, मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे मुझसे कोई नाराज हो। मुझे संगठन में काम करना है, इस बारे में मैं सीएम नीतीश से बात करूंगा।’ नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा, ‘नीतीश हमसे नाराज क्यों होंगे? मैं कोई ऐसा काम नहीं करता, जिससे कोई नाराज हो। जहां तक मंत्री पद का सवाल है तो दिल्ली जाकर बात करूंगा, पीएम का विशेषाधिकार है, वो बताएंगे आगे क्‍या करना है? सीएम ने इस्तीफे को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।’

RCP सिंह लंबे समय से हमारे साथ, उन्हें सबकुछ मिला: CM नीतीश
इधर आरसीपी सिंह को लेकर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है। बहुत सोच समझकर फैसला लिया गया। आरसीपी सिंह ने लम्बे समय से हमारे साथ काम किया है। उन्हें पार्टी ने दो बार राज्यसभा भेजा है। नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह तब से हमारे साथ हैं, जब वह एक आईएएस अधिकारी थे। उन्हें पार्टी से दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है। उन्हें पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था और वे वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री हैं।(साभार एन बी टी)

Related posts

केरल से कश्मीर तक कांग्रेस में सुलगती विद्रोह की आग कैसे बुझा पाएंगे राहुल…

sayyed ameen

BJP नई लिस्ट में छंटनी की तैयारी में, कट सकते हैं 80 के टिकट

sayyed ameen

पांच राज्यों के चुनाव में धीमा हो सकता है मोदी का प्रचार अभियान