मीडिया मुग़ल

5 करोड़ नहीं लौटाने पर कॉमेडियन राजपाल यादव को 3 महीने की सजा

From Court Room

दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 करोड़ का लोन न चुका पाने के मामले में दोषी पाते हुए बॉलिवुड ऐक्टर राजपाल यादव को 3 महीने की सजा सुनाई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। यह लोन फिल्म ‘अता पता लापता’ के निर्माण के दौरान 2010 में राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने लिया था। इस फिल्म के जरिये राजपाल ने पहली बार फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया था।
राजपाल ने फिल्म के लिए दिल्ली के एक बिजनसमैन से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। फिल्म ‘अता पता लापता’ साल 2012 में रिलीज होने के साथ ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। माना जाता है कि वह इस वजह से लोन का पैसा समय से नहीं चुका सके।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में चेक बाउंस मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें इसके बाद जमानत मिल गई थी। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले दर्ज हैं।

Related posts

हार्ट टचिंग न्यूज़:…जब रोते बिलखते बेटे को माँ से मिलाने रात में खुली अदालत

HC ने माना – शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाना कानूनन सहीं

sayyed ameen

FIR या चार्जशीट में नाम नहीं तब भी चल सकता है मुकदमा, SC

sayyed ameen