मीडिया मुग़ल

हार्ट टचिंग न्यूज़:…जब रोते बिलखते बेटे को माँ से मिलाने रात में खुली अदालत

From Court Room

सागर
आमतौर पर बड़ी घटनाओं को लेकर न्यायालय के रात के समय खुलने के वाकये तो पहले भी सामने आए हैं, मगर मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बेटे को मां से मिलाने के लिए रात को कोर्ट खुला, जज बैठे और मां-बेटे की मुलाकात भी हुई। मामला सागर के केंद्रीय जेल का है, यहां भोपाल का एक परिवार बंद है। जेल भेजी गई महिला का चार साल का बच्चा बुधवार की रात को अपनी मां से मिलने के लिए काफी रोया, रात तक वह जेल परिसर में ही बैठा रोता रहा।

जेल में बंद महिला के परिजन रहमान अली ने अधिकारियों को बताया कि चार साल का बच्चा अपनी मां से मिलने के लिए तड़प रहा है। जेल अधिकारियों ने अपनी मजबूरी बताई कि बच्चे की मां से मुलाकात संभव नहीं है।

बताया गया है कि इस पूरे घटनाक्रम से जेलर नागेंद्र सिंह चौधरी ने अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी को अवगत कराया। सोलंकी ने इस स्थिति से विशेष न्यायाधीश डी.के. नागले को अवगत कराया। नागले ने बच्चे की मां की तरफ से एक आवेदन न्यायालय में देने को कहा। न्यायाधीश रात साढ़े आठ बजे न्यायालय पहुंचे, उन्हें महिला आफरीन की तरफ से आवेदन दिया गया। इस पर न्यायाधीश ने बच्चे को जेल में दाखिल करने की अनुमति दी।

जेल अधीक्षक सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे नौकरी काल में यह पहला ऐसा मौका आया है, जिसमें रात में कोर्ट खुलवाने के लिए आवेदन किया गया। न्यायालय ने अपनी सवोर्च्च कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया और मासूम को उसकी मां से मिलाया।(लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

पूर्व कैबिनेट मंत्री की फरारी पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार, DGP तलब

पीड़िता ने जताई अपने गुनहगार से ही शादी की इच्छा, SC ने कहा- नहीं

sayyed ameen

जजो की सँख्या बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में अब 14 पीठ करेंगी सुनवाई