मीडिया मुग़ल

तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने क्रिकेटर अजहरुद्दीन

Politics

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं और कांग्रेस इस दक्षिण भारतीय राज्य में जीतने के लिए हर उठा-पटक में लगी हुई है। कांग्रेस ने वहां तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), सीपीआई (एम) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ महागठबंधन किया है।
ऐसे में तेलंगाना में सक्रिय दिखने के लिए कांग्रेस राज्य इकाई में जान फूंकने का प्रयास कर रही है। इसमें अजहरुद्दीन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का सचिव बनाया गया है।
बता दें कि तेलंगाना अजहरुद्दीन का गृह राज्य भी है और वह 2019 का चुनाव गृह प्रदेश तेलंगाना से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। तेलंगाना में 2014 को हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी टीआरएस को 34.3 फीसदी वोट मिले थे जबकि कांग्रेस यहां 25.2 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही। इस बार तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव है।

Related posts

बीजेपी के पूर्व विधायक बोले- नौकरशाह चला रहे हैं सरकार

sayyed ameen

MP में सियासी उठापटक के बीच फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार, कमलनाथ बोले- मैं तैयार

राष्ट्रपति चुनाव में BJP को वॉकओवर मिलेगा?

sayyed ameen