मीडिया मुग़ल

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री समेत सात की मौत

Breaking News

नेपाल के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र ताप्लेजुंग जिले में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से देश के पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री रबींद्र अधिकारी और छह अन्य की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 39 वर्षीय अधिकारी के अलावा, एयर डेस्टिनी हेलीकॉप्टर में, नेपाल के प्रतिष्ठित नागर विमानन और आतिथ्य उद्यमी आंग त्सरिंग शेरपा तथा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी सहायक युवराज दहल, पर्यटन मंत्रालय के दो अफसर तथा मंत्री का एक अंगरक्षक सवार था।पूर्वी नेपाल के पर्वतीय रेंज के ताप्लेजुंग जिले में एक पहाड़ी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हिमालय टाइम्स ने एयर डेस्टिनी के एक अफसर के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग दुर्घटना में मारे गए। इनमें पायलट प्रभाकर केसी भी शामिल हैं। हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर आने के थोड़े समय बाद, पाथिभारा इलाके के निवासियों ने पुलिस को सूचित किया कि दुर्घटनास्थल पर आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं।ताप्लेजुंग के मुख्य जिलाधिकारी अनुज भंडारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि उन्होंने पहले धमाके की तेज आवाज सुनी जिसके बाद धुआं और आग की लपटें देखी। पर्यटन मंत्री अन्य अफसरों के साथ पंचथर में चुहान दादा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पाथिभारा मंदिर जा रहे थे। प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्री परिषद ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।

Related posts

कोरोनाबन्दी : 62% से अधिक लोग आर्थिक तंगी का शिकार, सामान खरीदने को भी नहीं पैसे

राज परिवार में संपत्ति विवाद गहराया, ‘महारानी’ गिरफ्तार

sayyed ameen

ईरान पर बात आई तो एक हो गए भारत और पाकिस्‍तान

sayyed ameen