मीडिया मुग़ल

डीजीसीए ने 9 एयरपोर्ट पर फ्लाइट सेवाएं फिर से बहाल की

Breaking News

पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों के भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद कई एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाएं बंद कर दी गई। अब डीजीसीए ने सभी एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट सेवा बहाल करने की अनुमति दी है। लेह, जम्मू, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन आज सुबह बंद कर दिया था।
डीजीसीए ने NOTAM को अब खत्म कर दिया है। फ्लाइट ऑपरेशन फिर से बहाल की जा रही हैं। NOTAM के तहत कुछ समय के लिए एयरक्राफ्ट पाइलटों को सुरक्षा या किसी अन्य कारण से संभावित परिस्थितियों को देखते हुए अलर्ट जारी किया जाता है। इसके तहत हवाई सेवा और आवागमन बंद कर दी जाती है।
बता दें कि आज सुबह भारत के वायु क्षेत्र में पाकिस्तानी विमान के आने की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित कई बड़े हवाईअड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन स्थगित कर दिया है। कुल मिलाकर नौ एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोका गया था। श्रीनगर, लेह, जम्मू में फ्लाइट ऑपरेशन को रोका गया था। अमृतसर, पठानकोट और शिमला में भी फ्लाइट्स सस्पेंड की गई थी। पाकिस्तान में भी जवाबी कार्रवाई के तहत कई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

Related posts

गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ चल रहा एलन मस्क का अफेयर!

sayyed ameen

अनर्थ: नौकरी के चक्कर में मां को बंद किया, भूख से मौत

sayyed ameen

बंगाल हिंसा की होगी CBI जांच, ममता बोलीं- सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

sayyed ameen