मीडिया मुग़ल

रोटी के लिए प्रदर्शन: 19 लोगों की मौत, 219 घायल

सामाजिक

रोटी की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और सूडान की दंगा-रोधी पुलिस के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए हैं। सरकार ने गुरुवार को बताया कि मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि सूडान में भुखमरी एक बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में लोग इस सरकारी फैसले के विरोध में हैं।
सरकारी प्रवक्ता बोशरा जुमा ने टीवी पर बताया कि घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। 219 लोग घायल हुए हैं। रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का बुधवार से ही विरोध हो रहा है।
इससे पहले गुरुवार को विरोध प्रदर्शन सूडान की राजधानी खारतूम तक पहुंच गया जहां राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा-निरोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच शहर के सांसद मुबारक अल नूर ने अनुरोध किया था कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग ना किया जाए।

Related posts

दर्द से तड़प रही थी पत्नी, पति को ही करवानी पड़ी डिलीवरी

sayyed ameen

सर्वे में बड़ा खुलासा, भारत में 75% युवाओं ने 21 की उम्र से पहले ही पी शराब

होमवर्क नहीं किया तो मां ने 5 साल की मासूम को दी तालिबानी सजा

sayyed ameen