मीडिया मुग़ल

दिल्ली हिंसा रोकने स्थानीय नेताओं की मदद ले केंद्र सरकार:पंडित राजदीपक मिश्र

सामाजिक

मुम्बईदेश के प्रख्यात भविष्यवक्ता एवं हस्ताक्षर विशेषज्ञ पंडित राजदीपक मिश्र ने दिल्ली हिंसा पर सटीक सुझाव प्रस्तुत किया है अगर भारत सरकार इस सुझाव पर अमल करती है तो दंगा फसाद तुरंत रुक सकता है।
मूलतः अयोध्या के रहने वाले और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जा बसे मशहूर हस्ताक्षर विशेषज्ञ और भविष्यवक्ता पंडित राजदीपक मिश्र ने अपने सुझाव को मीडिया से साझा करते हुए बताया कि दिल्ली के हिंसाग्रस्त मौजपुर और उससे सटे इलाकों में सभी राजनैतिक दलों के स्थानीय नेतागण एक साथ एक ही झंडे के तले फ्लैगमार्च करते हुए नागरिकों से शांति और संयम बनाने की अपील करते हैं तो हिंसा तत्काल रुक सकती है।क्योंकि चुनाव के वक़्त स्थानीय नेता ही अपनी अपनी पार्टियों के पक्ष में जी जान से काम करते हुए जीत हार में अहम भूमिका निभाते हैं और इन नेताओं का पब्लिक कॉन्टेक्ट ज्यादा होता है।जब यही लोग शान्ति की अपील करेंगे तो हालात जल्दी ही काबू में आयेंगे।इस सर्वदलीय फ्लैगमार्च से जहां हिंसा फ़ौरन रुकेगी वहीं आम जनजीवन भी तेजी के साथ बहाल हो पायेगा।
पंडित श्री मिश्र के इस सटीक सुझाव पर भारत सरकार को तत्काल अमल करते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्र के लोकल नेताओं का सर्वदलीय पैदल मार्च तुरंत निकलवाना चाहिए।

Related posts

वर्षों बाद बड़ी मुश्किल से बना भैसाझार बांध अब बड़ा फायदा पहुंचाने लगा

भारत में वायु प्रदूषण से होने वाली ज्यादातर मौतें डीजल वाहनों के धुएं से

कोरोना के नए वेरियंट्स बढ़कर 51 फीसदी तक पहुंचे, केंद्र ने दी जानकारी

sayyed ameen