मीडिया मुग़ल

TMC टूटी,3विधायक और 50 पार्षद BJP में शामिल

Politics

बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के तीन विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में इन सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। 2017 में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं।
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल करने वाली बीजेपी ने टीएमसी को एक और करारा झटका दिया है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के तीन विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में इन सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। 2017 में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। शुभ्रांशु रॉय बीजपुर से विधायक हैं। उनके अलावा विष्णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद के सीपीएम से विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली।
बीजेपी में इन नेताओं के शामिल होने के बाद दोनों दलों में तनाव और भड़क सकता है। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बीजेपी और आक्रामकता के साथ टीएमसी और ममता को चुनौती देने के मूड में दिख रही है। कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे मुकुल रॉय के नेतृत्व में बीजेपी टीएमसी के नेताओं के अपने पाले में खड़ा करने की कोशिश कर रही है। रॉय खुद 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को टीएमसी पार्टीविरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले ही सस्पेंड कर चुकी है।
तीन नगरपालिकाओं पर बीजेपी ने जमाया कब्जा

काचरापारा म्युनिसिपलिटी के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें म्युनिसिपलिटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन समेत 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। कुल 26 पार्षदों वाले इस सदन के 17 सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने से यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। इसके अलावा दो अन्य म्युनिसिपलिटी पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। तीनों म्युनिसिपलिटी के लगभग 50 पार्षद शामिल हुए हैं।

Related posts

बूथ पर मतदाताओं का हंगामा, मनाने में जुटे अधिकारी

sayyed ameen

मोदी के शराबबंदी चैलेंज पर भड़कीं लालू की बेटी

sayyed ameen

कांग्रेस की रणनीतिक बैठक में G-23 नेताओं को नहीं मिल रही जगह

sayyed ameen