मीडिया मुग़ल

मोदी 30 मई को शपथ लेंगे

Breaking News

प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आए नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनके नए मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री के तौर पर लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
मोदी के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
राष्ट्रपति भवन ने रविवार को बयान जारी कर नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह के बारे में बताया
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, NDA को 353 सीटें
नई दिल्ली
प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आए नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनके नए मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से रविवार शाम को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

बता दें कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 2014 के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ते हुए 542 में से 303 सीटों पर कब्जा कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल 353 सीटें मिली हैं। अब सबकी निगाह इस पर है कि पीएम मोदी के नए मंत्रिपरिषद में किनको-किनको जगह मिलती है। मोदी के पिछले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। वहीं, वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की भी सेहत खराब है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि नए मंत्रिपरिषद में ये दोनों प्रमुख नेता शायद शामिल न हों।

Related posts

डोभाल के अफगान प्लान से तालिबान भी है खुश, कहा- बड़ी उम्मीद है

sayyed ameen

पड़ा सूखा तो धरती के नीचे से निकलने लगीं डराने वाली चीजें

sayyed ameen

अच्छी पहल: आईएएस ने सरकारी अस्पताल में कराया अपना प्रसव