मीडिया मुग़ल

PM मोदी की ओर से चढ़ाई गई ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर

Breaking News

अजमेर
अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर ख्वाजा साहब के 808वें वार्षिक उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई गई। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह चादर चढ़ाई।

इस अवसर पर नकवी ने कहा कि एकता और सौहार्द की ताकत ही पंथनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। नकवी ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री मोदी का सन्देश पढ़कर सुनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा है, “भारत समृद्ध आध्यात्मिक परम्पराओं का देश है और हमारे देश के सूफी-संतों ने अपने आदर्शों और विचारों के माध्यम से राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूत करने का प्रयास किया है। शांति और एकता का उनका पैगाम हमें जीवन में अनुशासित, शालीन और संयमित रहने की सीख देता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, “सद्भावना और सौहार्द के आदर्श प्रतीक के रूप में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह दुनिया भर से विविध आस्थाओं और मान्यताओं के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है और सालाना उर्स इसी भावना को संजोने, सहेजने और महसूस करने का अवसर है।”

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजी गई चादर का समाज के हर वर्ग के लोगों ने पूरे जोश-जुनून के साथ स्वागत किया। नकवी ने कहा, ”एकता और सौहार्द की ताकत ही पंथनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। हमें किसी भी हाल में भारत की आत्मा और ताकत को कमजोर नहीं होने देना है।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

जीजेएम ने छोड़ी अलग गोरखालैंड बनाने की मांग

sayyed ameen

RSS प्रमुख और BJP चीफ के बीच बैठक, मंदिर निर्माण पर हुई बात?

दलित को थूक में रगड़वाई गई नाक, सरपंच के खिलाफ FIR

sayyed ameen