मीडिया मुग़ल

MIDC प्लांट में धमाकों के बाद लगी भीषण आग

Breaking News

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर स्थित तारापुर एमआईडीसी प्लांट में मंगलवार देर रात एक बाद एक कई धमाके होने से भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहीं, दमकल कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया है तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

मंगलवार देर रात बोईसर के तारापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में प्रीमियर इटंरमीडियरी केमिकल कंपनी में भंयकर आग लग गई। आग इतनी तेज थी की इसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं। कंपनी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कंपनी में आग लगने से केमिकल धुआं निकलने से वहां के आसपास के लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। वहीं, रात होने के कारण दमकल को आग बुझाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा। 3 दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।(साभार एन बी टी)

Related posts

बहतराई स्टेडियम अब ‘यादव जी’ के नाम होगा,CM बघेल ने की घोषणा

20 साल बाद मिला मंकीपॉक्स का दुर्लभ केस, बहुत खतरनाक है

sayyed ameen

मायावती बोलीं, ‘EC ने क्रूरतापूर्वक हमें हमारे अधिकारों से किया वंचित’