मीडिया मुग़ल

मायावती बोलीं, ‘EC ने क्रूरतापूर्वक हमें हमारे अधिकारों से किया वंचित’

Breaking News

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान विवादित टिप्पणी करने पर निर्वाचन आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती के चुनाव प्रचार करने पर अस्थाई रूप से रोक लगाई है। आयोग की इस कार्रवाई के बाद मायावती ने सोमवार रात लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है। मायावती ने कहा है कि उन्होंने कोई भी धार्मिक माहौल खराब नहीं किया था और आयोग ने कार्रवाई से पहले जो नोटिस उन्हें भेजा था उसमें भड़काऊ भाषण के मुद्दे का कोई जिक्र नहीं था। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से बैन का फैसला लोकतंत्र की हत्या है औऱ हमें हमारे मूल अधिकारों से वंचित किया गया है।
मायावती ने कहा कि आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि मुझे ऐसा कोई भाषण जिसमें जाति या धर्म के नाम पर वोट मांगा गया हो। माया ने कहा कि मैं मीडिया को यह बताना चाहूंगी कि आयोग ने 11 अप्रैल को जो नोटिस भेजा था उसमें यह जिक्र नहीं था कि हमने कोई भड़काऊ भाषण दिया है। मायावती ने कहा कि आयोग ने जो नोटिस मुझे भेजा था और जो जवाब मैंने उन्हें भेजा था उसकी कॉपी भी मीडिया में जारी की जाएगी। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने मेरा पक्ष सुने बिना प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है और हमें हमारे अधिकारों से क्रूरतापूर्वक वंचित कर दिया है।
मायावती ने कहा, मैं यह भी कहना चाहती हूं कि पूरा देश यह जानता है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार 5 साल हर मोर्चे पर विफल रही है। इस कारण इनको जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। बीजेपी जनता की धार्मिक भावना को भड़काने का पूरा प्रयास करती है और इसीलिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंगबली का नाम लेकर लोगों को बांटने का प्रयास किया था और लोग इससे गुमराह भी होने लगे थे। ऐसे में मैंने अपनी एक सभा में इसका जिक्र किया था।
‘एक मुस्लिम उम्मीदवार को वोट देने का सुझाव दिया’
देवबंद की रैली में भी मैंने दो अलग धर्मों से वोट बांटने की बात नहीं कही थी और दो मुस्लिम उम्मीदवार में से एक को ही वोट देने की बात कही थी, जिससे बीजेपी को आसानी से हराया जा सके। मायावती ने कहा कि अली और बजरंगबली दोनों ही मेरे अपने हैं और खासकर बजरंगबली जरूर चाहिए क्योंकि वह मेरी जाति के पूर्वज हैं। मायावती ने कहा कि हमे सर्वसमाज के लोगों के गठजोड़ से अच्छे चुनाव परिणाम मिलेंगे और योगी को ना अली और ना बजरंगबली ना किसी अन्य अपर कास्ट का वोट मिलेगा। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कभी धर्म जाति के नाम पर वोट नहीं मांगती बल्कि लोगों से विकास और उनके उत्थान के नाम पर वोट मांगती है।
योगी पर प्रतिबंध लगाने का नहीं होगा असर: मायावती
मायावती ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर जो प्रतिबंध लगाया है उससे कोई असर नहीं होगा। मायावती ने कहा कि आयोग ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यूपी में नफरत फैलाने के लिए छोड़ दिया है। माया ने कहा कि आगरा में कल हमारी सभा के लिए पूर्व में ही अनुमति मिली हुई है, लेकिन बैन के कारण मैं वहां उपस्थित नहीं रहूंगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता इस सभा में शामिल होंगे। इस सभा में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी लोगों को संबोधित करेंगे।
48 घंटे प्रचार नहीं कर पाएंगी मायावती
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद अब चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती 48 घंटे प्रचार नहीं कर पाएंगी। माना जा रहा है कि अब जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भी आयोग समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। आयोग का यह आदेश मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा।

Related posts

तूफान इडा का कहर, भारी बारिश और बाढ़ में कम से कम 41 लोगों की मौत

sayyed ameen

मंदिर उत्सव में कलाबाजी करते सिर के बल गिरा कबड्डी खिलाड़ी

sayyed ameen

नवविवाहित दलित दंपति को मंदिर में प्रवेश करने से रोका

sayyed ameen