मीडिया मुग़ल

5 हजार महीना कमाने वाले 797 “गरीबों” ने ख़रीदी करोड़ों की जमीन

Breaking News

अमरावती
आंध्र प्रदेश में बीते कुछ समय से राजधानी के मसले पर सियासत गर्म है। तीन राजधानी के मसले पर घमासान के बीच आंध्र प्रदेश से जमीन घोटाले का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। दरअसल, 797 सफेद राशन कार्ड वालों ने करीब 200 करोड़ रुपये की कीमत की 700 एकड़ की जमीनें खरीद लीं। इसका खुलासा खुद सीआईडी ने किया है। आंध्र प्रदेश में जमीन घोटाले के इस सनसनीखेज मामले में राज्य की सीआईडी ने करीब 797 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सीआईडी जांच में ये बात सामने आई है कि कि अमरावती क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत वाले 700 एकड़ जमीन वाले प्लॉट के मालिकों की मासिक आय 5 हजार रुपये से भी कम है। इसके अलावा, इनमें से अधिक के पास पैन कार्ड भी नहीं है। बता दें कि अमरावती में 2014-2015 के दौरान जमीनें खऱीदी गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग यानी सीआईडी ने साल 2014 और 2015 के बीच अमरावती राजधानी क्षेत्र के 5 मंडलों में अवैध रूप से जमीन खरीद-बिक्री में लिप्त होने के कारण टीडीपी के पूर्व मंत्री पृथ्वीपति पुल राव, पी नारायण और 797 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीआईडी के एडीजी सुनील कुमार ने कहा कि 797 श्वेत राशन कार्ड धारकों ने 200 करोड़ रुपये से से अधिक की 700 एकड़ जमीन खरीदी। इन सभी सफेद राशन कार्ड धारकों ने अपनी आय 5,000 रुपये प्रति माह से कम घोषित की है, इसलिए निश्चित रूप से ये संदिग्ध हैं और इनके लेन-देन भी संदिग्ध हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनमें से करीब 500 लोगों के पास पैन कार्ड भी नहीं है।(साभार हिंदुस्तान लाइव)

Related posts

AI आधारित तकनीक से होगी कोरोना के रोगियों की पहचान

तीन दिन में ही स्वस्थ हुआ देश का सबसे छोटा कोरोना मरीज

बीवी की खूबसूरती बनी आफत, हसीन बेगम के पीछे पड़ी दुनिया

sayyed ameen