मीडिया मुग़ल

सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप के जोरदार झटके से सहमे लोग

Uncategorized

हैदराबाद
तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन झटकों से लोगों में दहशत है।

नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केद्र हैदराबाद के दक्षिण इलाके में था। तड़के लगभग पांच बजे 4.0 तीव्रता के साथ भूकंप आया। इन दिनों किसी न किसी राज्य में लगातार भूकंप की खबरें आ रही हैं।

लगातार आ रहे कहीं न कहीं भूकंप
आपको बता दें कि रविवार को उत्‍तर पूर्वी राज्‍य सिक्किम के गंगटोक शहर में रविवार रात करीब 8:40 पर भूकंप के झटके आए। रिक्‍टर स्‍केल पर इनकी तीव्रता 4 नापी गई। इनका केंद्र गंगटोक के दक्षिण पश्चिम में 11 किलोमीटर नीचे स्थित था। 19 जुलाई को भी गंगटोक समेत सिक्किम के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।(साभार एन बी टी)

Related posts

यूपी अज़ब है : ठेले वाले को भेज दिया 62 लाख का बिजली बिल

आदिवासी ग्राम गुल्लीडांड में बने गौठान से आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी

इस गांव में चालीस की उम्र में ही लोगों को बूढ़ा बना रहा पानी