मीडिया मुग़ल

लालू यादव की सेहत काफी खराब,उठ-बैठ भी नहीं पा रहे

Fitness and Health

चारा घोटाले में 14 साल कारावास की सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत इन दिनों सही नहीं है और वह पिछले कुछ समय से रांची के अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने गईं आरजेडी की एक विधायक ने लालू की सेहत को लेकर जो बताया है, वह उनके समर्थकों को चिंतित करने वाला है।
आरजेडी विधायक शनिवार को लालू से मिलने रिम्स गई थीं। वहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बताया, ‘लालू जी की सेहत बेहद खराब हुई है। वह ना ही खड़े हो पा रहे हैं और ना ही बैठ पाते हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है।’
रेखा देवी ने मांग की है कि लालू को किसी ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए जहां उनका सही से इलाज हो सके।
बता दें कि लालू दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल जनवरी और मार्च में दो और मामलों में दोषी ठहराया गया और 14 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। लालू को इससे पहले 2013 में चारा घोटाले मामले में दोषी पाया गया था और पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

Related posts

कोरोना: छह फीट के घेरे में दस मिनट साथ रहे तभी खतरा ज्यादा

32.41 करोड़ जनधन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार ने बढ़ाई ओवरड्राफ्ट की सुविधा

administrator

दोबारा कोरोना वायरस होने का खतरा नहीं, रिपोर्ट में आया सामने