मीडिया मुग़ल

रामावैली में शिक्षक दिवस मनाया गया

Uncategorized

शिक्षक दिवस पर रामावैली कालोनी में रामावैली सेवा समिति के द्वारा किया गया लगभग 50 शिक्षकों का सम्मान
जिसमें मुख्य अतिथि
अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी
कुलपति – अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़
विशिष्ट अतिथि
हरेन्द्र प्रताप सिंह जी
समाजसेवी सदस्य
को आमंत्रित किया गया था
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत समिति के सदस्यों ने आरती उतारकर एवं पुष्प बर्षा से की सरस्वती पूजा बंदना करते हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया मुख्य अतिथि कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने रामावैली सेवा समिति की बहुत तारीफ की साथ मे उचजवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ,साथ मे कि समिति के सदस्यों को शिक्षकों का जो सम्मान किया है वो सराहनीय है ,समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां बाप जन्म देते हैं लेकिन बच्चों का उज्ज्वल भविष्य एक शिक्षक के द्वारा ही बनाया जाता है उन्होंने सभी शिक्षक सदस्यों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ओम गुप्ता को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सिन्हा ,एच पी एस भाटिया ,डां आशुतोष धान ,शुभी परिहार,सविता अग्रवाल ,आरती गुप्ता ,ओमप्रकाश गुप्ता ,अमित चक्रवर्ती,लक्ष्मी कांत राठौर,विजया दयाल ,नवनीत कौर भाटिया ,पिल्ले जी, परसराम जैसवानी , देवेन्द्र सिंह,देवोपम चतुर्वेदी, नीमेश पान्डे,पुडेन्द्र चन्द्राकर ,एवं समस्त रामावैली निवासी, एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहें

शासन के नियमों का पालन करते हुए मास्क,स्केनर,सेनेटाइजर की व्यवस्था समिति की तरफ से की गई थी ,पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए समिति की सचिव आरती गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related posts

यूपी अज़ब है : ठेले वाले को भेज दिया 62 लाख का बिजली बिल

रकबा सत्यापन का काम बड़े अफसरों की निगरानी में होगा

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के सरकार ने किया ये फैसला

administrator