मीडिया मुग़ल

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने और सुधरवाने की तारीख़ बढ़ाई गई

Breaking News

बिलासपुर 30 सितंबर । बिलासपुर जिले के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019 हेतु तैयार की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब 3 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, काटने या संशोधन हेतु आवेदन लिये जायेंगे तथा दावे-आपत्तियों का निराकरण 7 अक्टूबर तक किया जायेगा।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में इस संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि आज 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं निपटारे की अंतिम तारीख में वृद्धि हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर विचार करने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए आवेदन लेने की तिथि बढ़ाई गई है।
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये प्रारूप-क, प्रविष्ट की विशिष्टियों की शुद्धि के लिये प्रारूप-ख एवं मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप या अपना नाम हटाने या किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिये प्रारूप-ग मंे आवेदन करना होगा। आम नागरिकों द्वारा अपनी दावे एवं आपत्तियां विहित स्थानों पर निर्धारित तिथि 3 अक्टूबर 2019 तक जमा की जा सकती है।

Related posts

हमने अफसरों की जूते थमाते, कंधे पर घूमते तस्वीरें देखी हैं

sayyed ameen

भारत ने चीनी घुसपैठ को किया विफल, कई सैनिकों को पकड़ा, बाद में छोड़ा

sayyed ameen

दिनदाहड़े कैश वैन लूट ले गए बदमाश, गोली मार गार्ड की ले ली जान

sayyed ameen