मीडिया मुग़ल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भयंकर हादसा

Breaking News

Rishabh Pant Accident: स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार रेलिंग से टकरा गई। गाड़ी की हालत देखकर रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है। पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है। अबतक पुलिस, प्रशासन या अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गाड़ी में क्या ऋषभ पंत के साथ और भी कोई था, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन 108 की मदद से उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। अगर वाकई ऋषभ पंत का पैर प्रैक्चर होता तो वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इंजर्ड चल रहे ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में रिपोर्ट करने कहा था।(साभार एन बी टी)

Related posts

दुनिया से कब खत्‍म होगा कोरोना वायरस, विशेषज्ञ

sayyed ameen

कोरोना के मरीजों की संख्या देश में 800 पार, 19 की मौत

अनर्थ: नौकरी के चक्कर में मां को बंद किया, भूख से मौत

sayyed ameen