मीडिया मुग़ल

ध्वजारोहण से पहले स्कूल में बम विस्फोट, शिक्षक ने बचाई बच्चों की जानें

Crime

गढ़वा
झारखंड के गढ़वा जिले में गणतंत्र दिवस पर एक स्कूल में बम विस्फोट से हडकंप मच गया। यह विस्फोट ध्वजारोहण के ठीक पहले हुआ। एक शिक्षक की सूझबूझ से हादसे में शिक्षक और बच्चे बाल-बाल बच गए। जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक बड़गड़ ओपी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय महुआ टीकर परिसर में यह बम विस्फोट हुआ। बताया जाता है कि झंडोत्तोलन को लेकर सुबह शिक्षक और छात्र सुबह पहुंचे थे। स्कूल परिसर में एक जगह पत्थर देखकर शिक्षक वहां से उसे हटाने गए। पत्थर हटाने के दौरान ही शिक्षक को शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है। शिक्षक ने सुझबूझ का परिचय देते हुए काफी फूर्ती के साथ वहां मौजूद बच्चों को भी हटा दिया। इसके कुछ देर बाद ही विस्फोट हो गया। विस्फोट से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सूचना पाकर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।(साभार हिदुस्तान टाईम्स)

Related posts

अंधाधुंध फायरिंग में समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गोलियों से भूना

sayyed ameen

14 साल की लड़की से रेप, CM बोले- रात भर क्यों घूमते हैं टीन एजर?

sayyed ameen

लिव-इन पार्टनर ने 14 बार करवाया गर्भपात, महिला ने दे दी जान

sayyed ameen