मीडिया मुग़ल

जेल में बंद आजम खान के मामले पर SC ने पूछा सवाल

From Court Room

नई दिल्ली: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए सवाल उठाए हैं। सर्वोच्च अदालत ने मामले पर कहा कि ऐसा क्यों हुआ कि एक केस में जमानत मिली तो नया केस दर्ज हो गया।

आजम खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ऐसा क्यों चल रहा है कि एक के बाद एक 89 केस दर्ज हो गए। एक केस में जमानत मिली तो नया केस दर्ज हो गया। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने हलफनामा दायर करने की बात कही है।

दरअसल, आजम खान के खिलाफ एक आखिरी केस बचा हुआ है, जिसपर इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से पिछले पांच महीने से आदेश नहीं दिया जा रहा था। पिछले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को न्यायिक प्रक्रिया का मजाक करार देते हुए टिप्पणी की थी। अब हाई कोर्ट ने उस मामले में जमानत दे दी। लेकिन एक बार फिर से नया मामला दर्ज कर लिया, जिस वजह से वह बाहर नहीं आ पाए।

अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाए जाने के बाद सख्त टिप्पणी की गई। कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति पिछले 2 साल से जेल में बंद है। जब उसे बाहर आना होता है तो फिर से एक मुकदमा लाद दिया जाता है। एक-दो केस समझ में आता है लेकिन 89 केस एक के बाद एक दर्ज होते गए। ये क्या तरीका है।

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि यह गलत धारणा है कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने हलफनामा दाखिल करने की बात कही। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट ने कहा कि ठीक है आप हलफनामा दाखिल कीजिए। अब इस मामले को 17 मार्च मंगलवार के दिन देखा जाएगा।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल और नेता आजम खान के मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। बीजेपी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया जाता रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है।(साभार एन बी टी)

Related posts

CJI पर आरोप, वकील का दावा उन्हें डेढ़ करोड़ देना तय हुआ था…?

आर्य समाज में शादी: SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक

sayyed ameen

डीजीपी से कहा- ‘स्वर्ग कहीं और नहीं है, सबको अपने कर्मों का फल यहीं भुगतान पड़ता है’

sayyed ameen