मीडिया मुग़ल

किसानों को आसानी से मिल रहा है खाद, बीज और ऋण

सामाजिक

बिलासपुर । इस खरीफ मौसम में खाद, बीज के लिये ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ रही है। वह समिति में आज इस सीजन में पहली बार आया और उसे तुरंत ही जरूरी खाद उपलब्ध हो गया। यह कहना है किसान विनोद पटेल का जो सेवा सहकारी समिति सेन्दरी में खाद लेने पहुंचे थे।
श्री पटेल एक गरीब किसान है। उसके पास मात्र 2 एकड़ की खेती है। बीते खरीफ मौसम में उसने 26 क्विंटल धान बेचा था। समर्थन मूल्य बढ़ने से उसे 65 हजार रूपये की आय हुयी थी। साथ ही सहकारी बैंक से लिया गया 5 हजार रूपये का कर्ज भी माफ हो गया था। श्री पटेल का कहना है कि बीते वर्ष खेती का काम उसके लिये लाभदायक रहा है। इसलिए वह इस वर्ष भी उत्साह से खेती करेगा। इसी सेवा सहकारी समिति मंे पंजीकृत ग्राम कछार के किसान लोमस साहू के पास 2 एकड़ से कुछ ही ज्यादा भूमि है। सरकार द्वारा विगत खरीफ मौसम का 33 हजार रूपये का कर्ज माफ किया गया था। माफी से बचत राशि का उपयोग उसने खेती को बेहतर बनाने के लिये किया है।
छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप जिले के किसानों को खाद, बीज और नगद ऋण आसानी से और समय पर उपलब्ध हो रहा है। सेवा सहकारी समिति सेन्दरी में यूरिया, डीएपी, पोटाश, इफको खाद और विभिन्न किस्म के गुणवत्तायुक्त धान बीज उपलब्ध है। इस समिति से अब तक 108 किसानों को खाद और बीज किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम उपलब्ध कराया गया है, साथ ही 90 किसानों को 25 लाख 14 हजार रूपये का नगद ऋण दिया जा चुका है। इस समिति में 8 सौ किसान पंजीकृत हैं। असिंचित क्षेत्र के किसानों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 19 हजार 8 सौ रूपये नगद ऋण राशि और 13 हजार 2 सौ रूपये के खाद, बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं सिंचित क्षेत्र के किसानों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 27 हजार रूपये नगद ऋण और 18 हजार रूपये के खाद, बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समिति में अब तक 904.5 क्विंटल धान बीज का भण्डारण हुआ था। जिसमें से 872.75 क्विंटल का वितरण किसानों को किया गया है। वहीं 2 हजार 448 बोरी विभिन्न किस्म के खादों का उठाव किसानों ने कर लिया है।
इस खरीफ सीजन में किसानों को बीज और खाद का वितरण सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से चालू है। जिले के 93 सहकारी समितियों से किसानों को उनके जरूरत के अनुरूप खाद और बीज वितरित किये जा रहे हैं। किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिये जिले में 34 हजार 150 टन लक्ष्य के विरूद्ध 14122 टन खाद का भंडारण किया गया है। किसानों को अब तक 3155 टन यूरिया, 607 टन सुपर फास्फेट, 965 टन डीएपी, 689 टन एनपीके और 143 टन पोटाश वितरित किये जा चुके हैं। किसानों को यूरिया 266.50 रूपये, सुपरफास्फेट 288 रूपये, सुपरफास्फेट दानेदार 364 रूपये, पोटाश 945 रूपये, इफको 1290 रूपये और डीएपी खाद 1400 रूपये प्रति बोरे की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
समितियों में 44 हजार 905 क्विंटल धान बीज भंडारण और 19185 क्विंटल का वितरण किया गया है। जिले के 93 समितियों में 16 हजार 400 क्विंटल बीज भंडारण की क्षमता है। मोटा धान बीज 2150 रूपये, पतला धान बीज 2325 रूपये, सुगंधित धान बीज 2726 रूपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related posts

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नौकरी गंवाने वालों को 2022 तक मिलेगा PF

sayyed ameen

सोशल मीडिया पर नियंत्रण का प्रावधान हो:बघेल

कोरोना के बाद एक और बीमारी की दस्तक, 41 मरीज मिले… 2 की मौत

sayyed ameen