मीडिया मुग़ल

कोरोनाबन्दी में निकाह करने एक दूल्हा बना ड्राइवर तो दूसरा मरीज

सामाजिक

भोपाल
मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के दो दूल्हों ने निकाह के लिए जाने को फर्जी तरीके से पास हासिल करना बहुत महंगा पड़ा। इन दो दूल्होंने इमरजेंसी पास हासिल करने के लिए मरीज और ड्राइवर बनकर अधिकारियों से मदद मांगी। पास हासिल करने के बाद दोनों दूल्हे अपने निकाह के लिए निजी वाहन से यूपी के आगरा के लिए रवाना हो गए। जब दोनों का राज खुला तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर रामवीर सेंथिया ने बताया कि इस मामले में वाहन मालिक और उसकी पत्नी सहित तीन अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूल्हे इमरान कुरैशी और शाहरुख ने ड्राइवर एवं मरीज होने का नाटक किया और मेडिकल पास हासिल किया। जिस पर उन्होंने 30 अप्रैल को आगरा का सफर किया। वे वहां अपनी शादी के लिए गए थे और अपनी-अपनी पत्नियों के साथ लौटे।

बताया गया कि वाहन का मालिक आनंद राठौड़ उसी पास से आगरा गया और अपनी पत्नी को लेकर आया, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई और यहां जिला अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में दो अन्य लोगों पर भी केस दर्ज है, जो इस धोखाधड़ी में शामिल थे।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

मैं KBC से बोल रहा हूं, आप 25 लाख रुपये के विजेता बन गए…

sayyed ameen

मंदिर की छवि कर रहे थे खराब, 12 शास्त्रियों पर की कार्रवाई

sayyed ameen

5 नवंबर को खुल रहे सबरीमाला के पट, तैनात होंगे 5000 जवान