मीडिया मुग़ल

SBI में FD पर ब्याज दरें बढ़ी, अब बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा

business-world

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD- Fixed deposit) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बैंक की एफडी पर बढ़ी हुई नई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। ब्याज दरों में वृद्धि की दर 0.05-0.10 प्रतिशत या 5-10 आधार अंकों के बीच है। एक आधार बिंदु 0.01 प्रतिशत के बराबर है। एसबीआई ने यह फैसला आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंकों द्वारा एफडी पर ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद लिया है।

नई एफडी दरों के मुताबिक अब एसबीआई एक से दो साल की अवधि के लिए 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है जबकि पहले यह 6.7 प्रतिशत था। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक से दो साल की अवधि की एफडी पर 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है जो कि पहले 7.2 प्रतिशत था।
इसी तरह एसबीआई ने दो से तीन सालों की अवधि पर ब्याज दर 6.75% से बढ़ाकर 6.80% कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो से तीन सालों की अवधि पर ब्याज दर 7.25% से बढ़ाकर 7.25% कर दी गई है।

अन्य अवधियों के लिए एसबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है।

Related posts

इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स के लिए भारत ने की बड़ी डील

Financial Gravity Hosts AI Design Challenge For Tax Planning Software

administrator

जगुआर लैंड रोवर में हिस्सेदारी बेच सकती है टाटा मोटर्स