मीडिया मुग़ल

RTI के जवाब में पीएम मोदी पर बड़ा खुलासा

Life-Style

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तबसे लोगों की उनके बारे में जानकारी की जिज्ञासा भी रही है। वो क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है? इन तमाम चीजों के बारे में लोग जानकारी रखना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको इस स्टोरी में बताते हैं पीएम मोदी की उन बातों के बारे में जो रोचक हैं।

पीएम मोदी के भोजन का खर्च कौन उठाता है?

एक आरटीआई में पीएम मोदी के ऊपर होने वाले भोजन के खर्च को लेकर सवाल पूछा गया था। इस बारे में केंद्रीय सूचना अधिकारी ने विस्तार से जवाब दिया है। आरटीआई के जवाब में अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी अपने खाने का खर्च खुद उठाते हैं। यानी है उनके खाने पर सरकार का कोई खर्च नहीं होता है।

क्या खाना पसंद करते हैं पीएम मोदी

2015 में एक आरटीआई के जवाब में सूचना अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी गुजराती खाना पसंद करते हैं। वह अपने कुक बद्री मीणा के हाथ से बना खाना खाते हैं। पीएम बाजरे की रोटी और खिचड़ी खाना पसंद करते हैं।

पीएम ने अबतक कितनी छुट्टियां लीं?

एक आरटीआई के जरिए पीएम मोदी की छुट्टियों को लेकर जानकारी मांगी गई थी। पीएमओ ने इसका जवाब देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।

कितने घंटे काम करते हैं मोदी?
एक आरटीआई में पीएम मोदी के काम के घंटे के बारे में जानकारी मांगी गई थी। तब पीएमओ ने बताया था कि कहा जा सकता है कि पीएम हर वक्त ड्यूटी पर ही होते हैं। 2015 में एक अन्य आरटीआई में तो पीएमओ में इंटरनेट स्पीड के बीरे में जानकारी मांग ली गई थी। इसका भी जवाब दिया गया था। जवाब में कहा था पीएमओ का इंटरनेट स्पीड 34 Mbps है।

Related posts

शादी से पहले सेक्स करने पर डॉक्टर कर रहे जज, लड़कियां गूगल पर इलाज ढूंढने मजबूर

भीख मांगने वाली रानू मंडल अब गाना गाने का ले रही हैं लाखों रुपए

थाने की बिजली काटने वाले इलेक्ट्रिशियन और उसके साढ़े नौ हजार साथियों को मिला बकाया वेतन