मीडिया मुग़ल

PSC में टॉपर कपल: पति अव्वल तो पत्नी दूसरे स्थान पर रही

रोज़गार

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर एक कपल सुर्खियां बटोर रहा
परीक्षा में पति ने पहला तो पत्नी ने दूसरा स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया
रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे
उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत में एडीओ थीं और साथ ही परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थीं
रायपुर

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल कर रायपुर का एक कपल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। खबर के मुताबिक, 36 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पति ने पहला तो पत्नी ने दूसरा स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया। रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे। उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत में एडीओ थीं और साथ ही परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थीं। गुरुवार (18 जुलाई) को आए सीजीपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में दोनों ने टॉप किया था।
अनुभव ने छोड़ीं सरकारी नौकरियां
अनुभव ने जहां पहला स्थान हासिल किया था, वहीं विभा दूसरे स्थान पर रहीं। अनुभव को इस परीक्षा में 300 में से 278 अंक मिले हैं जबकि उनकी पत्नी ने 268 अंक प्राप्त किया है। अनुभव कई बार पीसीएस की परीक्षाओं में बैठ चुके हैं लेकिन वह हर बार सफलता से चूक जाते थे। इस दौरान उनका चयन कई सरकारी नौकरियों के लिए हो गया था लेकिन पीसीएस क्लियर करने के जुनून में उन्होंने वह नौकरियां छोड़ दीं। वहीं विभा नौकरी करते हुए परीक्षाओं की तैयारी में लगी रहीं।

विभा ने 10 बार दी परीक्षा
दोनों ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्हें उनके परिवार का भरपूर साथ मिला। अनुभव ने बताया कि तैयारी के दौरान नौकरी न होने को लेकर उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ते थे। 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं में बैठने वाले अनुभव ने कई बार प्री क्लियर कर मेन्स का एग्जाम दिया था लेकिन हर बार वह इंटरव्यू तक जाने से चूक जाते थे। वहीं, उनकी पत्नी विभा ने भी 10 से ज्यादा बार यह परीक्षा दी, तब जाकर उन्हें सफलता हाथ लगी।

Related posts

कांग्रेस ने बनाया 5 साल में 7 करोड़ रोजगार देने का रोडमैप

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा

टीचर भर्ती का खेला जान चकरा जाएगा माथा…

sayyed ameen