मीडिया मुग़ल

PM मोदी ने की ब्रिक्स की तारीफ, ‘हमने आतंकरोधी एक्शन प्लान अपनाया’

Breaking News

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. साल 2021 में पांच देशों के समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने बैठक में कहा है- हाल ही में पहले “ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ सम्मेलन” का आयोजन हुआ. तकनीक की मदद से हेल्थ एक्सेस बढ़ाने के लिए यह एक इनोवेटिव कदम है. नवंबर में हमारे जल संसाधन मंत्री ब्रिक्स फॉर्मेट में पहली बार मिलेंगे.

हमने ब्रिक्स ‘Counter Terrorism Action Plan’ यानी आतंकरोधी एक्शन प्लान
उन्होंने कहा- यह भी पहली बार हुआ कि ब्रिक्स ने मल्टीलैटरल सिस्टम की मजबूती और सुधार” पर एक साझा स्टैंड लिया है. हमने ब्रिक्स ‘Counter Terrorism Action Plan’ यानी आतंकरोधी एक्शन प्लान भी अडॉप्ट किया है. पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

हमें यह सुनिश्चित करना है कि ब्रिक्स अगले 15 वर्षों में और परिणामदायी हो
आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज है. विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी यह मंच उपयोगी रहा है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि ब्रिक्स अगले 15 वर्षों में और परिणामदायी हो.

बैठक में मौजूद रहे ये नेता
इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा उपस्थित हैं. डिजिटल माध्यम से हो रही इस बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है.(साभार न्यूज़18)

Related posts

कोरोना मामलों में गिरावट पर भी WHO की चेतावनी

sayyed ameen

ओडिशा और आंध्र प्रदेश पर मंडराया चक्रवाती तूफान का साया

sayyed ameen

लापरवाह डॉक्टरों ने जिंदा मरीज को भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस