मीडिया मुग़ल

BHU की छात्रा 5 लाख लेकर दूसरे की जगह NEET में बैठी

Crime

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को हुई नीट 2021 की परीक्षा में सॉल्वर गैंग में लड़कियों की एंट्री का खुलासा हुआ है. बीएचयू की छात्रा दूसरे लड़के के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. वाराणसी में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ कि लड़की बीएचयू के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

मामले की जानकारी देते हुए हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के ऊपर नजर रखने के लिए बकायदा क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी. इसी टीम ने नीट परीक्षा के लिए सारनाथ स्थित एक सेंटर पर संदेह के आधार पर लड़की को पकड़ा. पूछताछ में खुलासा हुआ कि लड़की दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही थी. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यह डील 5 लाख रुपये में हुई थी.

लड़की ने अपने आप को बीएचयू (BHU) की छात्रा बताया है. इस मामले पर लड़की की जानकारी ली जा रही है साथ ही इस गैंग को पकड़ने के लिए भी पूछताछ जारी है. बता दें कि वाराणसी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट की परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई. जनपद के 53 केंद्रों पर करीब 30,000 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में परीक्षार्थियों की करीब 86 फीसद उपस्थिति रही.

कोरोना प्रोटाेकाल के संग हुई परीक्षा
कोरोना प्रोटाेकाल को देखते हुए एक कक्ष में महज 12 परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई थी. वहीं थर्मल स्कैनिंग व हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी.(साभार न्यूज़18)

Related posts

प्राइवेट पार्ट काटा फिर सिर, गर्लफ्रेंड को आया गुस्सा

sayyed ameen

सफेद घोड़े को काला कर 17.5 लाख में बेचा, कुछ ही दिन में बदला कलर

सांसद ने बीजेपी विधायक पर बरसाए जूते