मीडिया मुग़ल

29 साल बाद अरेस्‍ट हुआ मुंबई विस्‍फोटों का प्रमुख साजिशकर्ता

Breaking News

दुबई
खाड़ी देश संयुक्‍त अरब अमीरात में भारतीय खुफिया एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साल 1993 के मुंबई सीर‍ियल ब्‍लास्‍ट का मोस्‍ट वांटेड आरोपी यूएई में अरेस्‍ट हो गया है। इस आतंकी का नाम अबू बकर अब्‍दुल गफूर शेख है और उसने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में विस्‍फोटकों की ट्र्रेनिंग ली है। वह दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित घर पर रहकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था। मुंबई ब्‍लास्‍ट में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हो गए थे।

साजिशकर्ताओं में शामिल है। वह यूएई और पाकिस्‍तान में रहता था। अबू बकर को हाल ही में यूएई में अधिकारियों ने भारतीय खुफिया सूचना के बाद अरेस्‍ट किया है। अबू बकर को साल 2019 में भी एक बार पकड़ा गया था। हालांकि वह कुछ कागजात का हवाला देकर यूएई के अधिकारियों की हिरासत से बच निकला था। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक अब भारतीय एजेंसियां अबू बकर को प्रत्‍यर्पित करने की तैयारी कर रही हैं।

दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के साथ मिलकर करता था तस्‍करी
अबू बकर पिछले 29 साल से भारतीय एजेंसियों के मोस्‍ट वांटेड लिस्‍ट में शामिल था। अब यूएई से लाकर उसे कानून के कठघरे में पेश किया जाएगा। अबू बकर माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे मोहम्‍मद और मुस्‍तफा दोसा के साथ मिलकर तस्‍करी करता था। वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्‍ट्रोनिक सामान तस्‍करी करके मुंबई ओर अन्‍य जगहों पर लाता था। उसके खिलाफ साल 1997 में एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

अबू बकर का दुबई में कई बिजनस है। उसने एक ईरानी महिला से शादी कर रखी है जो उसकी दूसरी पत्‍नी है। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि अबू बकर को भारत वापस लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, माना जा जा रहा है कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अभी भी पाकिस्‍तान में आईएसआई की निगरानी में छिपा हुआ है। पिछले दिनों पाकिस्‍तानी जांच एजेंसी एफआईए ने भी दाऊद के पाकिस्‍तान में होने के संकेत दिए थे।(साभार एन बी टी)

Related posts

विश्व विजेता ने शेखों के सामने की अश्लील हरकत, मिलेगी बड़ी सजा?

sayyed ameen

84 लाख के इनामी नक्सली की मौत, दर्ज थे 500 से ज्यादा केस

sayyed ameen

राफेल पर किसी भी जांच के लिए तैयार: दसॉ एविएशन