मीडिया मुग़ल

हेमू कालानी शहीद दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग, महापौर ने शासन को प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिया

सामाजिक

सच्चे देशभक्त थे हेमुकालानी- मेयर
बिलासपुर
हेमू कॉलोनी सच्चे देशभक्त थे। हम सबके मन में अपने राष्ट्र के प्रति हेमुकालानी की तरह देश भक्ति जागृत करने की आवश्यकता है। इससे ही हम देश की एकता को बनाए रखेंगे।
उक्त उदगार मेयर श्री रामशरण यादव ने पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित हेमू कालानी चौक स्थित हेमू कॉलोनी शहीदी दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि आज के बच्चे किशोरावस्था तक पिज़्ज़ा एवं बर्गर में व्यस्त रहते हैं। ऐसी अवस्था में हेमू कॉलोनी ने सच्चे देश भक्ति होने का परिचय दिया। उन्होंने हेमू कॉलोनी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उन्हीं के जैसे सच्चा राष्ट्रप्रेम सभी के मन में जागृत करने और राष्ट्रीयता की भावना का सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम में सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कुछ मांगे रखी। इसमें चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने, चौक की साफ-सफाई एवं फाउंटेन लगाने, चौक पर फ्लेक्स बैनर नहीं लगाने सहित शहीद हेमू कॉलोनी के शहीदी दिवस को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इस पर मेयर श्री यादव ने सभी मांगो पर गौर करने फ्लेक्स बैनर को चौक पर प्रतिबंधित करने, फाउंटेन लगाने और नियमित साफ-सफाई कराने की बात कही। इसी तरह शहीद दिवस को शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने और शहीद हेमू कॉलोनी के नाम से सड़क पर गेट बनाने संबंधित प्रस्ताव सामान्य सभा में लाने की घोषणा की। इस पर समाज के पदाधिकारियों ने ताली बजाकर मेयर श्री यादव का अभिवादन किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से पूरे गांव को करवा रहे सैर

sayyed ameen

आम लोगों का पैसा कहीं भी सेफ नहीं – वरुण गांधी

sayyed ameen

ममता बनर्जी के सामने स्वरा भास्कर ने उठाई आवाज

sayyed ameen