मीडिया मुग़ल

स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवा आत्मसात करें : राकेश शर्मा

सांस्कृतिक

बिलासपुर । राजीव युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा द्वारा “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने के लिए युवाओं से आव्हान किया गया।

12 जनवरी को बिलासपुर विधानसभा के क्लब समितियों द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानंद उद्यान में स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर “सब के स्वामी” कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से युवाओं को अवगत कराने आयोजित “विचार गोष्ठी” में मुख्य वक्ता श्री राकेश शर्मा (पूर्व नेहरू युवा केंद्र यूथ कोऑर्डिनेटर) ने स्वामी जी के जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला।
युवाओं को उनके आदर्शों पर चल जीवन को सफल बनाने अपील की गयी और यही ऐसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धाजली प्रस्तुत होगी ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता – अरपा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, नगर निगम सभापति शेख़ नजीरुद्दीन ने युवाओं को युवा दिवस की बधाई दी और युवा मितान क्लब के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सपनों को साकार करने – युवा प्रतिभा – युवा नेतृत्व को आगे लाने कार्य करने निर्देशित किया।
कार्यक्रम के अंत में विधानसभा समन्वयक शिबली मेराज खान ने समस्त अतिथि एवं क्लब समिति के साथियों का आभार प्रकट किया ।

Related posts

7 साल बाद दिवाली पर बना लक्ष्मी योग, कई मामलों में शुभ

सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ में दुनिया देखेगी नोएडावाले का हुनर

कालपी की मीनार, जहां सगे-भाई बहन साथ गए तो हो जाते हैं पति-पत्नी..

sayyed ameen