मीडिया मुग़ल

सुपरबग्स का बाकी देशों से ज्यादा भारत में खतरा

Fitness and Health

एड्स से भी घातक मानेजाने वाले सुपरबग्स बैक्टीरिया का खतरा भारत पर बढ़ता ही जा रहा है। इससे जुड़ी एक चौंकानेवाली रिपोर्ट सामने आई है। बताया गया है कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सुपरबग की वजह से ज्यादा मौतें भारत में हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च आय वाले देशों की तुलना में भारत में यह बैक्टीरिया करीब दोगुने लोगों की जान ले रहे हैं
यह स्टडी जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन और द सेंटर फॉर डिजीज डायनमिक्स, इकनॉमिक्स ऐंड पॉलिसी (CDDEP) ने मिलकर की है। इस स्टडी में भारत के 10 बड़े अस्पतालों में भर्ती करीब 4 हजार मरीजों को शामिल किया गया था। जिनमें से 4 अस्पताल दिल्ली के थे। इसकी रिपोर्ट ‘भारत में मल्टीड्रग-प्रतिरोधी रोगजनकों की मृत्यु दर’ नाम से क्लीनिकल इन्फेक्टस डिजीज नाम के एक ग्लोबल मेडिकल जर्नल में छपी है।
क्या होता है सुपरबग
सुपरबग ऐसे बैक्टेरिया होते हैं जिनपर किसी ऐंटीबायॉटिक दवा का कोई असर नहीं होता, इन्हें एड्स और एचआईवी से भी खतरनाक माना जाता है। इसमें मरीज की छोटी से छोटी बीमारी बड़ी हो जाती है। स्टडी के मुताबिक, सुपरबग की वजह से 2015 में भारत में मृत्यु दर 13 प्रतिशत था। मौत के वक्त ज्यादातर मरीज बूढ़े थे या फिर सुपरबग की जानकारी होने के वक्त वह आईसीयू में भर्ती थे। अगर विकसित देशों की बात करें तो यह 2 से 7 प्रतिशत तक ही है।
रिपोर्ट पर बात करते हुए CDDEP के फाउंडर डायरेक्टर रमनान लक्ष्मीनारायण ने कहा, ‘ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया का मृत्युदर ज्यादा (17.7 प्रतिशत) और ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया का मृत्यु दर (10.8) है।’

Related posts

लकी ड्रॉ में निकला 16 करोड़ का इंजेक्शन! दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था मासूम

sayyed ameen

वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों में गर्दन, कमर दर्द की शिकायत बढ़ी

कोरोना से ठीक होने के बाद भी, हार्ट अटैक-स्ट्रोक का खतरा

sayyed ameen