मीडिया मुग़ल

सियासी जादूगरी का उठाएंगे फायदा!, निर्दलीयों को भी मिलेगा तोहफा

Politics

जयपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार का “एक व्यक्ति एक पद” सिद्धांत को लागू कर रास्ता खोला गया है। इस विस्तार से कांग्रेस यह संदेश देना चाहेगी कि अब सब कुछ ठीकठाक है। पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले डेढ़ साल से कांग्रेस में हो रही उठापटक से हर कोई वाकिफ है। राज्य सरकार के चौतरफा प्रयासों के बावजूद जनता और कार्यकर्ताओं में अपनी ही सरकार के प्रति बेहतर सोच नहीं रही है। हालांकि कांग्रेस ने उपचुनाव और पंचायत चुनाव में बेहतर नतीजे दिए हैं, जिससे दिल्ली में गहलोत मजबूत तो दिखे, लेकिन प्रदेश भर में कांग्रेस का संगठन ना होने और निर्वाचित प्रतिनिधियों और दूसरे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां न मिलने से शिथिलता का वातावरण बना रहा।

वर्तमान तीन मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश स्वीकार
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद के तीन वरिष्ठ सदस्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार कर लिया हैं। अब मंत्रिमंडल में इन तीन कद्दावर नेताओं की जगह कौन लेगा,यह एक अहम सवाल है। क्योंकि इस्तीफा देने वाले दो जाट और एक ब्राह्मण हैं,तो जाहिर है इनकी पूर्ति इन्हीं जाति से होगी।

हेमाराम चौधरी और मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी हो सकते हैं शामिल
चौधरी की जगह हेमाराम चौधरी आना लगभग तय है, तो डोटासरा की जगह शेखावाटी से जाट विधायक को ही लिया जाएगा। इसमें प्रमुख रुप से महादेव सिंह खंडेला का नाम उभर कर सामने आया है। डॉ.शर्मा की जगह मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी ले सकते हैं। इनके अलावा करीब 9 मंत्री और बनाए जा सकते हैं, जिनमें महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति से आने वाले विधायकों को तरजीह दी जाएगी।

निर्दलीयों को मिलेगा इनाम
मंत्रियों के अलावा अच्छी खासी संख्या में संसदीय सचिव भी बनाए जाएंगे। इनमें निर्दलीय, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के साथ-साथ पार्टी के कई विधायकों को पद से नवाजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि निर्दलियों का मंत्रिमंडल पुर्नगठन और राजनीतिक नियुक्तियों में खास ध्यान रखा जाएगा , इस बात की तस्दीक खुद सीएम गहलोत धौलपुर में दिए अपने भाषण के जरिए कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि यहां सीएम गहलोत ने कहा था कि वो सरकार को बचाने वाले निर्दलीयों को नहीं भूल सकते

सीएम गहलोत की खेलेंगे सारा खेल !
प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कौन मंत्री बनेगा? कल होगा या फिर परसों मंत्रिपरिषद का विस्तार, इन्हीं बिंदुओं को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक बात साफ है एक्सरसाइज के नाम पर मीडिया में कितने ही चर्चे हो, लेकिन हाईकमान की आड में खेल सारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही खेलेंगे। यह आने वाला समय साफ कर देगा।(साभार एन बी टी)

Related posts

कंगना ने ट्वीट पर वरुण को दिया जवाब, कहा- जा और रो अब

sayyed ameen

राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी BJP

sayyed ameen

महबूबा को साथ लाने के लिए कांग्रेस की 10 जनपथ पर ‘मेगा मीटिंग’

sayyed ameen