मीडिया मुग़ल

सिम्स में 15 कोढ़ रोगियों की हुई रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी

Fitness and Health

सिम्स में की गयी 15 कुष्ठ मरीजों की सफल रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शिविर में चयनित मरीजों का हुआ ऑपरेशन
बिलासपुर । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिम्स में 15 कुष्ठ रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया है। सिम्स बिलासपुर में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बिलासपुर के 13, रायपुर और मुंगेली के 1-1 मरीज की सफल रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की गयी। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के नेशनल कंसल्टेंट डॉ कृष्णमूर्ति कांबले ने उक्त मरीजों का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पश्चात् सभी सिम्स में डॉक्टरों की देखभाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सिम्स परिसर में आज उक्त कुष्ठ पीड़ितों एवं  ऑपरेशन टीम में शामिल स्टॉफ का कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ अलंग ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिये कंस्ट्रक्टिव सर्जरी बहुत ही फायदेमंद है। भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित कर अन्य कुष्ठ रोगियों का इलाज कराया जाएगा। कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव समाप्त होना चाहिये। इनके साथ भी अन्य मरीजों की तरह संवेदनशील व्यवहार होना चाहिये। डॉ कांबले ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का उद्देश्य कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का लक्ष्य 2020 तक कुष्ठ रोग को पूरी तरह समाप्त करने का है। विश्व में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी भारत में हैं और भारत में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी छत्तीसगढ़ मे हैं। हमें सामाजिक रूप से और चिकित्सीय स्टॉफ को भी इनके साथ भेदभाव समाप्त करना होगा। कार्यक्रम के पश्चात् ऑपरेशन टीम में शामिल चिकित्सीय स्टॉफ को प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन, सिम्स के डीन डॉ पात्रा, डॉ पुनीत भारद्वाज, डॉ आरती पाण्डेय, डीपीएम सुश्री लता बंजारे उपस्थित रहीं।

Related posts

अब वज़न का भी त्यौहार मनेगा

sayyed ameen

3 हफ़्ते की बच्ची की धड़कन रूकी,40 मिनट बाद डॉक्टरों ने दुबारा जिंदा किया

लकी ड्रॉ में निकला 16 करोड़ का इंजेक्शन! दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था मासूम

sayyed ameen