मीडिया मुग़ल

अब वज़न का भी त्यौहार मनेगा

Fitness and Health

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ
आज 24 हजार से अधिक बच्चो का लिया गया वज

बिलासपुर : जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है, यह 16 जुलाई तक चलेगा। आज 24 हजार से अधिक बच्चों का वजन लिया गया है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के एक लाख 10 हजार लक्षित बच्चे हैं। जिनका वजन लेकर आन लाईन साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जायेगा तथा उनका बीएमआई निकाला जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रो में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। कोविड-19 पाजिटिव बच्चों का वजन उनके कोविड निगेटिव आने पर ही लिया जायेगा। ऐसे बच्चों का वजन 20 जुलाई के पूर्व लिया जायेगा।

Related posts

पहले अंडा फ्रिज करवाया फिर कैंसर से निपटी और अब माँ बनी

ऐसे डाउनलोड करें TSPSC VRO Hall Ticket

administrator

3 हफ़्ते की बच्ची की धड़कन रूकी,40 मिनट बाद डॉक्टरों ने दुबारा जिंदा किया