मीडिया मुग़ल

सातवीं आर्थिक गणना आज से शुरू

सामाजिक

प्रगणक एवं सुपरवाईजरों को सहयोग प्रदान करने की अपील की कलेक्टर ने
बिलासपुर 16 अगस्त। सातवीं आर्थिक गणना राज्य के सभी 27 जिलों  में  आज से शुरू हुई। यह कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों  में  सीएससी एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहयोग से पूरे जिले में संपादित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज कलेक्टोरेट परिसर में इसका शुभारंभ किया।
कलेक्टर द्वारा जिले के सभी नागरिकों  एवं उद्योग धंधों से जुड़े लोगों से अपील की गई है कि वे भारत सरकार की सातवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य में संलग्न प्रगणक एवं सुपरवाईजर को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। गणना अंतर्गत सभी घरों, दुकानों व उद्योग, धंधों का सर्वे किया जायेगा। इसलिये प्रगणकों को सही जानकारी उपलब्ध करायें। यह जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी।
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 450 सुपरवाईजर और 900 प्रगणक तथा शहरी क्षेत्रों मंे 50 सुपरवाईजर और 200 प्रगणक को तीन चरणों में प्रशिक्षण देकर सातवीं आर्थिक गणना कराई जा रही है। यह कार्य माह अक्टूबर 2019 तक पूर्ण किया जायेगा।

Related posts

एंटीबॉडी के ‘दोहरे कवच’ को भी कोरोना के वेरिएंट ने दिया चकमा

sayyed ameen

गजब ! नवजात जुड़वा बच्चों के नाम कोविड और कोरोना

जीजा के साथ था अफेयर, दूल्हे मेहमानों के सामने ही फोड़ दिया दुल्हन का भांडा

sayyed ameen