मीडिया मुग़ल

वह शब्द जिसे बोल कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में सुनक हुए पीछे

Breaking News

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में ऋषि सुनक और लिज ट्रस में टक्कर है। लिज ट्रस इस रेस में सबसे आगे हैं। लेकिन अब ऋषि सुनक की टीम को लगता है कि उन्होंने कैलिफोर्निया का जिक्र कर अपने प्रधानमंत्री बनने के मौके को कम किया । सूत्रों के मुताबिक रेडी फॉर ऋषि कैंपेन के एक सदस्य ने कहा कि जब उन्होंने 10 मिनट से भी कम समय में तीसरी बार अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया का जिक्र किया तो हमें समझ आ गया कि सभी चीजें बदल गई हैं।

चुनाव की शुरुआत में 5 अगस्त को ईस्टबोर्न में टोरी सदस्यों को लुभाने के लिए ऋषि सुनक नै कैरियर से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उनसे ये पूछा गया था कि अभी आप अगर एक युवा ग्रेजुएट होते तो क्या करते? इस पर उन्होंने कहा कि 2004 और 2006 के बीच अमेरिका के पश्चिमी तट पर रहते हुए उन्होंने उद्यम को देखा है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ये अविश्वसनीय रूस से इंसपायरिंग और एंपावरिंग हैं। अगर मैं युवा होता तो वहां जाता और कुछ वैसा ही करना चाहता।’

पार्टी सदस्यों से नहीं हो सके कनेक्ट
मध्य लंदन में स्थित उनके प्रचार अभियान हेडक्वार्टर के स्टाफ ने महसूस किया कि कैलिफोर्निया का जिक्र कर वह जमीनी स्तर के टोरी सदस्यों से कनेक्ट नहीं हो सके। सर्वे दिखाते हैं कि ट्रस वोटों के अनुपात में 60 फीसदी से ज्यादा सदस्यों का समर्थन पा रही हैं। सूत्र ने कहा, ‘इस बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि अब चीजें बदल जाएंगी। वह वोटरों के साथ कनेक्ट नहीं हो सके हैं। वह लगातार कैलिफोर्निया के बारे में बात करते रहे जिससे साफ हो गया कि वह जीतने वाले नहीं हैं।’

यू-टर्न हैं ऋषि सुनक?
जुलाई महीने में पीएम रेस की शुरुआत में ऋषि सुनक सबसे आगे थे। उस समय के सर्वे में उन्हें लगभग 60 फीसदी सदस्यों का समर्थन था। लेकिन वह अब चुनाव में 30 से ज्यादा अंकों से पीछे हैं। व्यापक तरीके से उनके हारने की उम्मीद है। द टेलीग्राफ से बातचीत में कुछ सांसदों ने कहा कि ऋषि का पूरा कैंपेन टैक्स में कटौती न करने से जुड़ा था। लेकिन बाद में उन्होंने टैक्स कटौती का समर्थन किया जो टोरी सदस्यों में उनके यू-टर्न व्यवहार को दिखाता है।(साभार एन बी टी)

Related posts

मस्ती करने जाना पड़ गया भारी, नशे में कान काट कर खा गई कॉलगर्ल

sayyed ameen

राफेल डील फैसला: केंद्र और विपक्ष के आरोपों के बीच झूल रहा मामला

मुख्तार अब्बास नकवी को चुभ गई योगी की आबादी वाली बात

sayyed ameen