मीडिया मुग़ल

लौटाऊंगा कश्मीर के ‘अच्छे दिन’ : मोदी

Politics

जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरों के सपनों को मारना सबसे बड़ी कायरता है। पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वह कश्मीर के खुशहाली भरे हरे-भरे दिनों को वापस लौटाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
कश्मीर में देशभर के छात्रों से रूबरू होते हुए हुए पीएम ने कहा, ‘वह सबसे बड़ा कायर है जो दूसरों के सपनों को मारता है। यहां कश्मीर में निहत्थे और निर्दोष युवा आतंकवाद का शिकार बन रहे हैं। हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। मैं आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दूंगा। खुशहाली के दिनों वाले हरे-भरे कश्मीर के पुराने दिन वापस लौटाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’
पीएम ने कहा, ‘आज जब मैं श्रीनगर आया हूं तब मैं शहीद नजीर अहमद वानी सहित उन सैकड़ों वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, जिन्होंने शांति के लिए, राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद वानी जैसे युवा ही, जम्मू कश्मीर और देश के हर नौजवान को देश के लिए जीने और देश के लिए समर्पित होने का रास्ता दिखाते हैं। शहीद नजीर अहमद वानी को उनके इसी अदम्य साहस और वीरता के लिए कृतज्ञ राष्ट्र ने अशोक चक्र से सम्मानित किया है।’
‘डिजिटल क्रांति का हिस्सा है आधार’
डिजिटल इंडिया पर सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आधार कार्ड डिजिटल क्रांति का ही हिस्सा है। जब मैं कहता हूं कि हमारे पास 120 करोड़ लोगों का डिजिटल डेटा है तो दुनिया को बड़ा आश्चर्य होता है। टेक्नॉलजी के माध्यम से तकरीबन 2.5 करोड़ छात्रों से संवाद के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कौशल विकास के क्षेत्र में हमारी सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। 4.5 साल के हमारे कार्यकाल में जितना भी काम हमने किया है, उससे संतुष्ट हूं।’
‘अब दिल्ली से नहीं होती बड़े कार्यक्रमों की लॉन्चिंग’
उन्होंने कहा, ‘आप ने नोटिस किया होगा कि 4 साढ़े 4 वर्ष पहले जितने भी बड़े कार्यक्रम लॉन्च होते थे, तो वो सब कुछ दिल्ली में होता था। लेकिन हमने पुरानी सरकारों की उस कार्य-संस्कृति को बदल दिया है। हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से की। उज्जवला योजना की शुरुआत यूपी से की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की। हैंडलूम से जुड़े अभियान की शुरुआत तमिलनाडु से की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की। पोषण अभियान की शुरुआत राजस्थान से की है।’

Related posts

जल्द ही सोशल मीडिया पर दस्तक देंगी प्रियंका गांधी

सपा और बसपा साथ आए तो समस्या आएगी: अमित शाह

बुलेट ट्रेन नहीं, जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत :अखिलेश