मीडिया मुग़ल

मुम्बई के चार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, लश्कर ने भेजा मेल…

Crime

मुंबई
मुंबई के चार फाइव स्टार होटलों को बुधवार को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना से मुंबई पुलिस के होश उड़ गए।
जिन होटलों को धमकी दी गई है, उनमें होटल लीला, होटल प्रिंसेस, होटल पार्क और होटल रामदा शामिल है। धमकी मिलने के बाद पूरे होटलों की जांच पड़ताल की गई। हालांकि जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया।

धमकी भेजने वाले ने लश्कर-ए-तैयबा से होने का दावा किया है। धमकी मिलने की बात सामने आते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। मुंबई के पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशन) प्रणय अशोक ने बताया है कि होटलों की जांच स्थानीय पुलिस के साथ की गई है। पुलिस फिलहाल ई-मेल की जांच कर रही है। सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है।

2008 के हमले की यादें
साल 2008 में मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल में आतंकी हमलों की याद अब तक ताजा हैं। उन हमलों में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें कई विदेशी शामिल थे और पुलिस विभाग के कई अफसर शहीद हो गए थे। फिलहाल मुंबई पुलिस मेल की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेल को कहां से भेजा गया है।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा-पति को मिलती थी धमकियां

पेटीएम मामला: आरोपी सोनिया की सैलरी 70 लाख

9 दिन की नवजात बच्‍ची की कीमत साढ़े चार लाख रुपये

sayyed ameen