मीडिया मुग़ल

महामाया की नगरी अब तहसील, CM ने की घोषणा

Breaking News

ऐतिहासिक  और पौराणिक महत्व की नगरी रतनपुर को तहसील का दर्जा देने  से हर्ष
बिलासपुर 18 सितम्बर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में अपने निवास में आयोजित जन चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल, पुरातन  और मां महामाया की नगरी रतनपुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में रतनपुर से आए नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15 सालों से वे लोग रतनपुर को तहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। आसपास की 49 ग्राम पंचायतों ने भी इसके लिए सहमति दी है । रतनपुर से बिलासपुर लगभग लगभग 25 किलोमीटर और कोटा 18 किलोमीटर दूर है। रतनपुर में तहसील कार्यालय प्रारम्भ होने से नगरवासियों को काफी सहूलियत होगी। रतनपुर की जनसंख्या लगभग पच्चीस हजार है । पुराने समय में भी रतनपुर अनेक अवसरों पर राजवंशों की राजधानी रही है ।
इस अवसर पर रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री आशा सूर्यवंशी सहित सर्वश्री शिवा पांडे, डॉ राजू श्रीवास , अभिषेक मिश्रा, पुष्पकांत, प्रबोध आनंद पांडे सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे । नागरिकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया।

Related posts

रात में जंगल से गुजर रहे तीन दोस्‍तों में से दो को शेरों ने मार डाला, एक की जान बची

sayyed ameen

अनर्थ: नौकरी के चक्कर में मां को बंद किया, भूख से मौत

sayyed ameen

6 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचने की तैयारी में सरकार…

sayyed ameen