मीडिया मुग़ल

भगवान गणेश की ईको फ्रेंडली मूर्ति बनाये, नगर निगम निगरानी करेगा

सांस्कृतिक

गणेश उत्सव एवं मोहर्रम शांति एवं सद्भावना से मनाने की अपील
बिलासपुर 26 अगस्त । गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर्व शांति एवं सद्भावना से मनाने की अपील जिला शांति समिति द्वारा की गई है।
मोहर्रम 10 सितंबर और गणेश विसर्जन 12 सितंबर के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था हेतु आज अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी सी साहू की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे। समिति के सदस्यांे के सुझाव पर विचार-विमर्श कर उक्त पर्वों के दौरान व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। मोहर्रम पर्व में सवारी निकलने के दौरान निर्धारित रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चिन्हांकित मार्ग में प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने कब्रिस्तान में भी बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
गणेश पर्व के दौरान सड़क घेरकर यातायात को बाधित न करने, रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने के लिये लोगों को समझाईश देने का अनुरोध समिति सदस्यों से किया गया। प्लास्टर आॅफ पेरिस से निर्मित गणेश की मूर्तियों की स्थापना न की जाये, बल्कि इको फ्रेंडली मूर्ति स्थापित हो। इसके लिये मूर्ति निर्माण स्थल का निरीक्षण करने नगर निगम को निर्देश दिया गया।  
विसर्जन स्थल पचरीघाट, जूना बिलासपुर, सरकण्डा पुल के पास एवं छठघाट तोरवा में सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। विसर्जन स्थल पर टेंट, लाईट और साउंड सिस्टम तथा गोताखोर की व्यवस्था तथा बेरिकेटिंग के निर्देश दिये गये। पर्वों के दौरान विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने एवं आपात स्थिति में सुधार कार्य करने वाले कर्मचारियों के दल विशेष रूप तैनात करने के निर्देश दिये गये। आपात स्थिति के लिये चिकित्सा व्यवस्था फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणेश विसर्जन 12 एवं 13 सितंबर को कर लिया जाये। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। गणेश विसर्जन एवं ताजिया विसर्जन निर्धारित रूट पर ही किया जाये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री टंडन, विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य श्री हबीब मेनन, श्री शब्बीर खान, श्री सुधीर खण्डेलवाल, श्री संतोष कौशल, श्री इकबाल हुसैन, श्री अनुराग नथालियन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

‘नागराज’ का गांव … साँप से डसवाते और खेलते हैं

sayyed ameen

किसान समृद्ध हुए, सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल की राज्य में बिक्री बढ़ना इसका संकेत:बघेल

जनप्रतिनिधि हमेशा मर्यादा में रहे:शैलेष