मीडिया मुग़ल

नक्सलियों के निशाने पर थी सीआरपीएफ : पुलिस

Crime

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने कहा कि मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुए हमले में नक्सलियों के निशाने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का गश्ती दल था। इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं तथा एक मीडियाकर्मी की मृत्य हुई है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र में नक्सलियों के निशाने पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवान थे। लेकिन उन्होंने जिला बल के जवानों और मीडियाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र के समेली और नीलावाया गांव के मध्य पिछले कुछ महीनों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य का नक्सली विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में आज सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के गश्ती दल को रवाना किया गया था। वहीं अरनपुर थाने के पुलिस जवान और दूरदर्शन के तीन सदस्यों का दल भी मोटर साइकिल पर सवार होकर नीलावाया गांव की ओर रवाना हुआ था। दूरदर्शन का दल क्षेत्र में विकास कार्यों और चुनाव संबंधी गतिविधियों का समाचार बनाने गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल जब नीलावाया गांव की ओर जा रहा था तब मीडिया कर्मियों ने पेड़ पर चुनाव का बहिष्कार करने के संबंध में पर्चा लगा देखा। जिसे रिकार्ड करने के लिए कैमरामैन अच्युतानंद साहू मोटरसाइकिल से नीचे उतरे और पेड़ के करीब गये। इसी दौरान अचानक नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में साहू को गोली लगी और वह वहीं गिर गये। अधिकारी ने बताया कि नक्सली गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और लगभग 50 मिनट तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

Related posts

BJP के पूर्व विधायक का बेटा मौज मस्ती के लिए बना स्नेचर

sayyed ameen

थाना परिसर में शादी के बाद भाई और नाबालिक बहन पति-पत्नी बने, पुलिस पर सवाल

डकैत गौरी यादव का खेल खत्म, एसटीएफ ने मार गिराया

sayyed ameen