मीडिया मुग़ल

नक्सलियों की तरह लूटपाट और आगजनी करने वाले 2 पुलिसिए सहित 3 बंदी

Crime

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में यात्री बस में आग लगाने और यात्रियों से लूटपाट करने के मामले में दो पुलिस आरक्षकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक आरोपी फरार है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को जिले के गंगामुंडा गांव के काकोड़ी नाला के करीब यात्री बस में आग लगाने और यात्रियों से मोबाइल फोन और पैसे लूटने के आरोप में माधव कुलदीप :35 वर्ष:, हिरदु राम कुमेटी :26 वर्ष: और दोलेंद्र बघेल :21 वर्ष: को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी ओंकार कुमेटी फरार है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलदीप और हिरदु राम आरक्षक हैं और कोंडागांव जिले में पदस्थ हैं। वहीं ओंकार कुमेटी पूर्व गोपनीय सैनिक है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से यात्रियों से लूटे गए फोन, मोटरसाइकिल और कई देशी हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 अगस्त को चार आरोपियों ने बस्तर ट्रेवल्स के निजी यात्री बस को काकोड़ी नाला के पास रोक लिया था। नारायणपुर से पड़ोसी जिले कोंडागांव के लिए निकली इस बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने के बाद आरोपियों ने पट्रोल डालकर बस में आग लगा दी थी। बाद में उन्होंने यात्रियों से पैसे और उनके मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए थे। पुलिस को आशंका थी कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम नहीं दिया है। नक्सली वाहनों में आगजनी करने के बाद यात्रियों से लूटपाट नहीं करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान साइबर सेल को लूटे गए मोबाइल फोन का लोकेशन कोंडागांव जिले के बम्हनी गांव में मिला जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुलदीप से दो एयर पिस्टल, यात्रियों से लूटे गए चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 9500 रूपए नकद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि कुलदीप से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों हिरदु और बघेल को कोंडागांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिरदु से तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 10 हजार रूपए बरामद किए जबकि बघेल से तीन मोबाइल फोन और 10 हजार रूपए बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 11 तारीख को सभी चार आरोपियों ने काकोड़ी शिविर के पास राहगीरों को लूट लिया था। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तब उन्होंने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए 12 तारीख को बस में आगजनी करने और यात्रियों से लूटपाट करने की योजना बनाई ताकि पुलिस इसे नक्सली घटना समझे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने इससे पहले नारायणपुर के ओरछा क्षेत्र में, नारायणपुर कोंडागांव तथा मारडूम बारसूर मार्ग में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी ओंकार की तलाश कर रही है।

Related posts

CM भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी, आरोपी को जेल भेजा गया

फैशन डिजाइनर के बेटे ने अभिनेत्री को भेजा अश्लील मैसेज

sayyed ameen

नक्सलियों के निशाने पर थी सीआरपीएफ : पुलिस