मीडिया मुग़ल

तीसरी लहर को लेकर फिर ऐक्शन मोड में PM मोदी, CM संग कल बैठक

Breaking News

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे और इस दौरान वहां के राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान टीकाकरण की स्थिति का भी जायजा लेंगे।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इसके तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,154 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 37.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।(साभार एन बी टी)

Related posts

प्राइवेट पार्ट में फंस गया 2 किलो का डंबल, डॉक्टरों ने निकाला बाहर

sayyed ameen

गिनी में सैन्य तख्तापलट: राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी के बाद सरकार भंग

sayyed ameen

प्‍लेटफॉर्म पर आधी रात को महिला से गैंगरेप, आरोपी रेलवे के ही कर्मचारी

sayyed ameen