मीडिया मुग़ल

तिहाड़ में सामूहिक खुदकुशी की कोशिश…

Breaking News

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल में बंद पांच कैदियों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते इस बात का पता जेल स्टाफ को लग गया, जिसके बाद सभी को बचा लिया गया। उनमें से एक कैदी को डीडीयू अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर कैदियों ने एकसाथ आत्महत्या की कोशिश क्यों की।

तिहाड़ के जेल नंबर-3 में हुई घटना
सूत्रों ने बताया कि घटना तिहाड़ की जेल नंबर-3 की है। मंगलवार को पांच कैदियों ने जान देने की कोशिश की। उन्होंने खुद को किसी तेज धार वाली चीज से घायल किया। इसके बाद सभी ने अपने वॉर्ड के अंदर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसकी जानकारी वहां तैनात जेल स्टाफ को लग गई। जेल स्टाफ ने तुरंत शोर मचाते हुए कैदियों के वॉर्ड को खोला और सभी की जान बचाई।

पहले जेल में इलाज फिर दीन दयाल अस्पताल रेफर
घटना की जानकारी जेल के तमाम आला अफसरों को दी गई। सभी घायल कैदियों को पहले जेल के अंदर बड़े हॉस्पिटल ले जाया गया। एक कैदी को गंभीर हालत में डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि एकसाथ पांच कैदियों के आत्महत्या की कोशिश करने की घटना जेल में पहली बार हुई है। अकेले कैदी कई बार स्यूसाइड कर चुके हैं। नए सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद कई कैदियों को बचाया भी गया है।

जेल डीजी बोले-सामूहिक आत्महत्या के कोशिश की जानकारी नहीं
घटना के बारे में जब तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कैदियों के घायल होने की उन्हें जानकारी है। मगर, उन्होंने सामूहिक रूप से स्यूसाइड की कोशिश की है इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। सूत्रों ने बताया कि पांचों कैदी तिहाड़ की जेल नंबर-3 के वॉर्ड नंबर-1 के हैं। उन्होंने पहले खुद को घायल किया और फिर आत्महत्या करने की कोशिश की। सभी कैदियों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि भविष्य में वह इस तरह के कदम न उठाएं। कैदियों के जेल में रहते हुए इतिहास के बारे में भी पता लगाया जाएगा कि क्या उन में किसी ने या कई ने ऐसी कोशिश पहले भी की है।(साभार एन बी टी)

Related posts

सुखद: देशभर में कोरोना महामारी के गंभीर मरीजों की दर आधी हुई

गजब खेला! पार्थ चटर्जी के बॉडीगार्ड की भाभी, भाई, दामाद…

sayyed ameen

सड़क पर गड्ढे के चलते पलटा तेज रफ्तार ट्रक, 13 मजदूरों की मौत

sayyed ameen