मीडिया मुग़ल

‘ जेट ‘ को उड़ाने में लगा कर्मचारी संघ…

business-world

0अस्थाई रूप से बंद हो चुकी जेट एयरवेज की बोली उसी के कर्मचारी संघ ने लगाने की घोषणा की है। इससे एक उम्मीद जगी है। अगर जेट एयरवेज का पुनर्संचालन होता है तो हजारों कर्मचारियों कि जिंदगी पटरी पर लौट आएगी।
0जेट एयरवेज कर्मचारियों के संघ और एडीआई ग्रुप ने बंद पड़ी एयरलाइनंस की 75 फीसदी हिस्सेदारी की बोली लगाने के लिए साझेदारी की घोषणा की है
0हरदीप पुरी ने संसद में कहा था कि जेट एयरवेज का जीर्णोद्धार केवल आईबीसी से ही संभव है
0विमानन नियामक ने इसके कुछ घरेलू मार्गों को अस्थायी तौर पर प्रतिद्वंद्वी विमानन कंपनियों को दे दिया
नई दिल्ली
कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से अस्थाई रूप से बंद हुई जेट एयरवेज के लिए रोशनी की किरण दिखाई पड़ी है। दरअसल जेट एयरवेज कर्मचारियों के संघ और एडीआई ग्रुप ने बंद पड़ी एयरलाइनंस की 75 फीसदी हिस्सेदारी की बोली लगाने के लिए साझेदारी की घोषणा की है। जेट एयरवेज के बंद होने से हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। एयरलाइन का दोबारा संचालन शुरू होने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
वहीं गुरुवार को नागरिक विमानन राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने संसद में कहा था कि जेट एयरवेज का जीर्णोद्धार केवल ‘दिवाला एवं शोधन अक्षमता कोड’ (आईबीसी) से ही संभव है। उनका कहना था कि प्रमोटरों ने जेट के लिए पूरी राशि उपलब्ध नहीं कराई इसीलिए सरकारी बैंक भी एयरलाइन की मदद नहीं कर सके। बता दें कि जेट एयरवेज का संचालन 17 अप्रैल से ही बंद है।
नरेश गोयल ने कारोबारी समुदायों से मदद की गुजारिश की थी लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिल सकी। टाटा ग्रुप ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई लेकिन बाद में कदम पीछे खींच लिए। चर्चा यह भी थी कि हिंदुजा ग्रुप जेट एयरवेज को खरीदना चाहता है।
इस वक्त जेट की सेवाएं न सिर्फ बंद हैं, बल्कि इसके विदेशी रूट्स पर प्रतिद्वंद्वी एयरलाइंस कंपनियां निगाहें गड़ाए हुए है। विमानन नियामक ने इसके कुछ घरेलू मार्गों को अस्थायी तौर पर प्रतिद्वंद्वी विमानन कंपनियों को दे दिया। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट के आधे अति व्यस्ततम विदेशी रूट्स को एयर इंडिया को दे दिया गया है और बाकी घरेलू कंपनियों को दिए जाएंगे।

Related posts

इस साल भी मिलेगा सिर्फ सिंगल डिजिट इंक्रीमेंट: एऑन सर्वे

सरकारी रक्षा कंपनी HAL के पास नहीं बचा खास काम, कर्मचारियों की बढ़ी चिंता

यस बैंक के ग्राहकों को राहत, चालू हुई आरटीजीएस सेवा