मीडिया मुग़ल

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हाहाकार, बड़ी करेंसीज़ धराशायी

business-world

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 8.70 प्रतिशत तक गिर गई. भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:20 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.04 ट्रिलियन डॉलर रह गया था, जोकि कल बुधवार को इसी समय 2.23 ट्रिलियन डॉलर था. सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना (Solana) में देखने को मिली और उसके बाद सबसे ज्यादा टूटने वाले कॉइन्स में एथेरियम (Ethereum) और बिटकॉइन (Ethereum) शामिल रहे.

खबर लिखे जाने तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में 7.65% की गिरावट आई थी, जबकि इथेरियम 9.63% तक गिर चुकी थी. टेथर (Tether) में हालांकि कोई हलचल नहीं दिखी. सोलाना में 11.79% की गिरावट देखने को मिली, जबकि बिनांस कॉइन (Binance Coin) 9.38% तक गिर चुका था.

किस करेंसी में कितनी गिरावट
बिटकॉइन 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ $43,051.43 पर ट्रेड कर रहा था. इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 811 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि कल बुधवार को ये 879 बिलियन डॉलर था. बिटकॉइन (Bitcoin prices today) ने पिछले 24 घंटों में $42,761.46 का लो (Low) और $46,929.05 का हाई (High) बनाया है. 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ इथेरियम (Ethereum Price Today) को $3,458.27 पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,432.90 का लो (Ethereum Low) और $3,842.06 का हाई बनाया है. इसकी मार्केट कैप घटकर 410 बिलियन डॉलर रह गई है, जोकि 24 घंटे पहले 448 बिलियन डॉलर थी.

बिनांस कॉइन (Binance Coin) भी 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ $466.79 पर ट्रेड कर रहा था. सोलाना (Solana) में सबसे बड़ी गिरावट देखने के मिली और ये 11 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर $149.39 पर खड़ी थी, जबकि 24 घंटे पहले इसका प्राइस $168.71 था.

अभी तक की टॉप गेनर करेंसीज
यदि हम पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे तेजी से बढ़ने वाली करेंसीज़ / टोकन्स की बात करें तो LUNI में 943.96% का जबरदस्त उछाल आया है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उछलने वाली करेंसी MoonRock (ROCK) है. इसमें 379.34% का उछाल दर्ज किया गया है. इसके बाद Brainiac Farm (BRAINS) में 343.47% का उछाल दर्ज किया गया है.(साभार न्यूज़18)

Related posts

पेट्रोल- डीजल के अभी और कम हो सकते हैं दाम

Jio यूज़र्स को 621 चैनल्स मिलेंगे

इमरजेंसी में बैंक से घर बैठे मंगा सकते हैं पैसा, ये रहा तरीका…