मीडिया मुग़ल

कोरोना के बाद एक और बीमारी की दस्तक, 41 मरीज मिले… 2 की मौत

सामाजिक

कुशीनगर
कुशीनगर जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज कम हो जाने से स्वास्थ्य विभाग खुश है तो वहीं ऑफ सीजन में इंसेफलाइटिस के 41 मरीज मिलने से विभाग को झटका लगा है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता के मुताबिक, जिले में कोरोना के मात्र 3 एक्टिव केस हैं, लेकिन इंसेफलाइटिस के 41 मरीज मिले हैं। जिनमें दो की मौत हो चुकी है। जानकारों के अनुसार केसों के पीक सीजन से पहले मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं।

लोगो को जागरूक किया जा रहा
जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए एक टीम का गठन किया है। जिसमें मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी आदि शामिल हैं, जो जिले में लोगों को जागरूक करने के साथ ही बचाव के तरीकों को बताएंगे, जिससे बच्चों की सुरक्षा की जा सके। वहीं, अगर कोई बच्चा बुखार से पीड़ित मिलता है तो उसके इलाज की लिए स्वास्थ विभाग समुचित व्यवस्था करेगा।

2017 में मिले थे सबसे ज्यादा
जिले में वर्ष 2017 में इंसेफलाइटिस के 883 मरीज मिले थे। इनमें 126 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 2018 में 307 मरीज मिले थे, जिनमें 37 की मौत हुई थी। 2019 में 284 मरीज में से 13 की मौत हुई थी। वर्ष 2020 में 298 मरीजों में 17 की मौत हो गई थी। अब 2021 में 41 मरीज मिले हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।(साभार एन बी टी)

Related posts

रोटी के लिए प्रदर्शन: 19 लोगों की मौत, 219 घायल

बच्चों का आखिरी संडे , मंडे से स्कूल शुरू

5 नवंबर को खुल रहे सबरीमाला के पट, तैनात होंगे 5000 जवान