मीडिया मुग़ल

कान्हा नैशनल पार्क में दूसरे बाघों को मारकर खा रहा बाघ,विशेषज्ञ हैरान

Breaking News

मध्य प्रदेश के कान्हा नैशनल पार्क में एक बाघ ने दूसरे बाघों को खाना शुरू कर दिया है। दो बाघों को खा चुके इस बाघ के 19 जनवरी को एक बाघिन को भी मारकर खा जाने की आशंका है। इस अजीब व्यवहार से हैरान मध्य प्रदेश के वाइल्डलाइफ विभाग ने इसपर शोध की शुरुआत की है। सुरक्षित स्थानों पर बाघों के ऐसे व्यवहार को समझा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि बाघ दूसरे बाघों को मारते तो हैं लेकिन खाने की घटना काफी हैरान करने वाली है। खासकर ऐसे में जब जंगल में शिकार की कोई कमी नहीं है। पट्रोल कर रहे स्क्वॉड ने बुधवार को बाघ को अपने शिकार को खाते हुए देखा था। पार्क के कन्हेरी इलाके में मंगलवार सुबह 9:20 बजे को दो बाघों के शव मिले थे जिन्हें खाया जा चुका था और बाघ उनके ऊपर बैठा था।
खोपड़ी और पंजे के निशान मिले
जनवरी में अधिकारियों को एक बाघिन के अवशेष मिले थे। मुंडीदादर में उसका खोपड़ी और पंजे के निशान मिले थे। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी कि बाघिन को किसी बाघ ने ही मारकर खा लिया है। वे इस बात से हैरान रह गए थे, क्योंकि इस इलाके में शिकार की अच्छी संख्या है। उस वक्त माना गया था कि यह एक अकेला अनोखा हादसा रहा होगा लेकिन अब दो और बाघों को मारकर खाए जाने से चिंता पैदा हो गई है।
वन अधिकारियों, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड और वाइल्ड ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट्स ने इलाके का सर्वे कर जनवरी की घटना पर रिपोर्ट जमा की है। एक्सपर्ट ने कहा कि बाघ ने भूख शांत करने के लिए बाघिन को मारकर नहीं खाया। यह इलाके पर प्रभुत्व की लड़ाई का आगे बढ़ चुका स्वरूप है।

Related posts

पार्टियों को बताना होगा अपराधिक छवि वालों को क्यों बनाया प्रत्याशी

sayyed ameen

खुली मिठाइयों पर अब होगी एक्सपायरी डेट, खरीदने से पहले देख ले

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के नए प्रधानमंत्री

sayyed ameen